छिंदवाड़ा में कुलबहेरा नदी के घोगरा घाट पर नहाने गए तीन नाबालिगों में से 16 वर्षीय फैज खान की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना बुधवार शाम 5 बजे की है, जब फैज अपने दोस्तों नुमान (15) और अरहान (12) के साथ नहाने गया था।
.
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोहलानी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। SDERF को सूचित किया गया, जिन्होंने SI नारायण बघेल, ASI बृजेश रघुवंशी, कॉन्स्टेबल निक्की विश्वकर्मा और विकास बैस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
अन्य दो किशोर सुरक्षित कड़ी मशक्कत के बाद फैज के शव को नदी से निकाला गया। अन्य दो किशोर सुरक्षित हैं। मृतक के शव को मॉर्चरी में रखा गया है, और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा गहरे पानी में जाने के कारण हुआ।