सांसद बंटी विवेक साहू ने मिलेट उत्सव का शुभारंभ किया
छिंदवाड़ा में मकर संक्रांति के पर्व पर जिला स्तरीय मिलेट्स फूड फेस्टिवल का आयोजन स्थानीय दशहरा मैदान में किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर सांसद विवेक बंटी साहू ने बताया कि किस तरह से मोदी सरकार के द्वारा किसानों की उन्नति के रास्ते खोले जा रहे
.
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि आज के समय में खान-पान सेहत के लिए काफी मायने रखता है। मेरा वजन 108 किलो हो गया था तब मैंने लगभग वेलनेस सेंटर में 8 लाख रुपए खर्च किए इसके बाद भी सुधार नहीं आया लेकिन मैंने डॉक्टर की सलाह पर जब अपने खानपान में सुधार करते हुए मिलेट्स को शामिल किया तो मेरा वजन कम हो गया। अब मैं पहले से ज्यादा स्वस्थ हूं।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर के अलावा कृषि उपसंचालक जितेंद्र सिंह सहित आसपास से आए मिलेट्स उत्पादक किसान भी मौजूद रहे।
देखिए कार्यक्रम के दौरान ली गई तस्वीरें…