Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeछत्तीसगढजगदलपुर में 5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन: संजय मार्केट के...

जगदलपुर में 5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन: संजय मार्केट के पास बनेगा सेंटर; श्रमिकों को मिलेगा लाभ, कराना होगा पंजीयन – Jagdalpur News



नगर निगम की टीम स्थल का निरीक्षण करने पहुंची।

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में अब 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। एक थाली में दाल, चावल, सब्जी, अचार सहित अन्य चीजें दी जाएंगी। शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का संचालन शहर में जल्द ही शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए संजय मार्केट पुलिस चौकी के पास होल

.

दरअसल, श्रम पदाधिकारी कार्यालय से निगम आयुक्त को एक पत्र भी जारी किया गया है। इस योजना के तहत निर्धन परिवार के सदस्यों को सिर्फ 5 रुपए में ही भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। भोजन में चावल, दाल, सब्जी, अचार सहित अन्य चीजें दी जाएंगी।

इन्हें मिलेगी पहले प्राथमिकता

इस योजना के तहत श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों को योजना का लाभ मिलेगा। यदि कोई निर्माण श्रमिक है लेकिन उसका पंजीयन नहीं हुआ है तो वे श्रमिक भी पात्र होंगे। उन्हें भी संबंधित मंडल में पंजीयन कराना आवश्यक होगा।

अफसर करेंगे मॉनिटरिंग

वहीं समय-समय पर अधिकारी भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। कुछ जिलों में यह योजना काफी कारगर साबित हुई है। जिसका विस्तार अन्य जिलों में भी किया जा रहा है। जिसमें बस्तर जिला भी शामिल है।

संजय बोले- कम दाम में मिलेगा भोजन

जगदलपुर नगर निगम के महापौर संजय पांडेय MIC सदस्य और पार्षदों के साथ स्थल का जायजा लेने पहुंचे। उनके साथ निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा सहित नगर निगम के स्टाफ मौजूद रहे।

संजय पांडेय ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना उन श्रमिकों और गरीबों के लिए कारगर साबित होगी जिन्हें 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। यह योजना श्रम विभाग और नगर निगम के माध्यम से संचालित की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular