Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeपंजाबजगराओं नगर कौंसिल को मिली बड़ी राहत: तीन नए अधिकारी किए...

जगराओं नगर कौंसिल को मिली बड़ी राहत: तीन नए अधिकारी किए तैनात, लंबे समय से खाली पड़े थे तकनीकी पद – Jagraon News



लुधियाना जिले के जगराओं नगर कौंसिल में लंबे समय से चल रही अधिकारियों की कमी अब दूर होने लगी है। कौंसिल में कई तकनीकी पद जैसे एमई, एएमई, सुपरिंटेंडेंट, सुपरिंटेंडेंट सेनिटेशन, जूनियर इंजीनियर, सेनेटरी इंस्पेक्टर और बिल्डिंग इंस्पेक्टर की सीटें खाली थी

.

निकाय मंत्री को लिखा था पत्र

इस समस्या के समाधान के लिए कौंसिल अध्यक्ष जतिंदरपाल ने स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह को पत्र लिखा था। सरकार ने इस पर कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों की तैनाती की है। इससे पहले 25 फरवरी 2025 को एक जनरल इंस्पेक्टर की स्थायी तैनाती की गई थी।

एएमई और जेई को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

नई तैनातियों में एएमई सत्यजीत और जूनियर इंजीनियर निखिल कुमार को जगराओं का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इन तैनातियों से शहर में साफ-सफाई और तकनीकी कार्यों में सुधार होगा। साथ ही आम नागरिकों के लंबित काम भी जल्द पूरे होंगे। कौंसिल अध्यक्ष और पार्षदों ने स्थानीय निकाय मंत्री का धन्यवाद किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि शेष रिक्त पदों पर भी जल्द स्थायी तैनाती होगी। पार्षदों ने हलका विधायक से भी सहयोग की अपेक्षा की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular