लुधियाना जिले के जगराओं नगर कौंसिल में लंबे समय से चल रही अधिकारियों की कमी अब दूर होने लगी है। कौंसिल में कई तकनीकी पद जैसे एमई, एएमई, सुपरिंटेंडेंट, सुपरिंटेंडेंट सेनिटेशन, जूनियर इंजीनियर, सेनेटरी इंस्पेक्टर और बिल्डिंग इंस्पेक्टर की सीटें खाली थी
.
निकाय मंत्री को लिखा था पत्र
इस समस्या के समाधान के लिए कौंसिल अध्यक्ष जतिंदरपाल ने स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह को पत्र लिखा था। सरकार ने इस पर कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों की तैनाती की है। इससे पहले 25 फरवरी 2025 को एक जनरल इंस्पेक्टर की स्थायी तैनाती की गई थी।
एएमई और जेई को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
नई तैनातियों में एएमई सत्यजीत और जूनियर इंजीनियर निखिल कुमार को जगराओं का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इन तैनातियों से शहर में साफ-सफाई और तकनीकी कार्यों में सुधार होगा। साथ ही आम नागरिकों के लंबित काम भी जल्द पूरे होंगे। कौंसिल अध्यक्ष और पार्षदों ने स्थानीय निकाय मंत्री का धन्यवाद किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि शेष रिक्त पदों पर भी जल्द स्थायी तैनाती होगी। पार्षदों ने हलका विधायक से भी सहयोग की अपेक्षा की है।