Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeपंजाबजगराओं बारिश से जलमग्न हुआ: नाले बंद हुए; कौंसिल प्रधान बोले-...

जगराओं बारिश से जलमग्न हुआ: नाले बंद हुए; कौंसिल प्रधान बोले- दुकानदारों के कब्जे से जाम लगा – Jagraon News



जगराओं में मंगलवार को दोपहर बाद शुरू हुई बरसात से पूरा शहर जलमग्न हो गया। जिसके चलते कुक्कड़ चौक से लेकर नगर कौंसिल दफ्तर तक के दुकानदारों को काफी परेशानी हुई। पानी की निकासी न होने से कमल चौक से कौंसिल दफ्तर तक पानी की दरिया बहने लगे। जिसके चलते आने

.

वही स्कूली टाइम होने के कारण स्कूल के बच्चों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। क्योंकि कमल चौक के नजदीक ही शहर का नामी प्राइवेट स्कूल है। जहां हजारों की गिनती में बच्चे पढ़ने आते है। लेकिन पानी की निकासी न होने के कारण बच्चो को अपने परिजनों को बुला कर अन्य गलियों की रास्ते से घर पहुंचना पड़ा।

कौंसिल प्रधान ने कहा कि वह खुद हैरान है कि किसी भी अधिकारी ने नालों की सफाई नहीं कार्रवाई थी। उन्होंने करीब आठ महीनों बाद फिर से कुर्सी संभालते ही नालों की सफाई के साथ साथ ड्रेन की सफाई का काम शुरू करवाया। इस के अलावा शहर में बने नालों पर कुछ दुकानदारों ने कब्जा कर नालों को बंद कर दिया है। नाले बंद होने के कारण पानी की निकासी नही हो पा रही । उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे गिराये बिना पानी की निकासी का हल नही हो सकता। कौंसिल जल्द ही नालों पर हुए अवैध कब्जों को छुड़वा कर फिर से नाले चालू करेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular