कौंसिल प्रधान जतिंदरपाल राना ने पार्षदों और कर्मचारियों के साथ चौक का दौरा किया।
लुधियाना के जगराओं में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती से पहले अंबेडकर चौक को सजाया जा रहा है। शनिवार को नगर कौंसिल प्रधान जतिंदरपाल राना ने पार्षदों और कर्मचारियों के साथ चौक का दौरा किया। उन्होंने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रत
.
प्रधान राना ने 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती पर अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने पंजाब के भाईचारे की मजबूती का जिक्र करते हुए कहा कि विदेश में बैठे कुछ असामाजिक तत्व राज्य का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से डॉ. अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
प्रतिमा पर लगे शीशे को तोड़ा
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले एक शरारती तत्व ने प्रतिमा पर लगे शीशे को पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया था। यह घटना पन्नू द्वारा प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की धमकी के बाद हुई थी। प्रधान राना ने नया शीशा लगवाकर चौक की सजावट का काम शुरू करवाया।
अंबेडकर चौक पर पौधे लगाते हुए नगर कौंसिल प्रधान और पार्षद।
कार्यक्रम में ये सभी रहे मौजूद
कार्यक्रम में पार्षद रविंदरपाल सिंह राजू, जरनैल सिंह लोहट, पूर्व सीनियर वाइस प्रधान दविंदरजीत सिद्धू, सेमा कोठे शेरजंग, वीएस और सीवरेज प्रभारी पवन कुमार, लखवीर सिंह, बलविंदर सिंह, डिंपल कुमार, लवली, वासु, परमजीत सिंह, सोनू, अजय कुमार,हीरा सिंह, नरिंदर कुमार, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।