पंजाब के लुधियाना जिले के जगराओं में मोहल्ला मुकंद पुरी की एक साल पुरानी हत्या का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रताप सिंह उर्फ चन्नी को लुधियाना जेल प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। वह नशा तस्करी के एक मामले में पकड़ा गया था। पूछताछ में आरो
.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड मिला है। घटना 18 जून 2024 की है।
घर में घुसकर की थी हत्या
पीड़िता हरप्रीत कौर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। करीब 15 बदमाशों ने उनके घर में घुसकर उनके पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। आरोपी घर से बाइक, मोबाइल और अन्य सामान भी लूट ले गए थे। हमले का कारण पुरानी रंजिश थी। पुलिस ने प्रताप सिंह, जोता प्रधान नरिंदर कौर, अमनदीप, पूजा, नंदी का भांजा, काला, बब्बू और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, लूट और धमकी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया था।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
कुछ आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। जांच अधिकारी के अनुसार अमनदीप पर पहले भी नशा सप्लाई का मामला दर्ज है। प्रताप सिंह पर लूटपाट और नशा तस्करी के 6 मामले दर्ज हैं। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।