पंजाब के जगराओं में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गांव लील का राहुल गोयल ने सरकारी सड़क निर्माण के फर्जी टेंडर का झांसा देकर छह लोगों से कुल 21 लाख रुपए की ठगी की। मुख्य पीड़ित पक्खोवाल निवासी प्रदीप कुमार है, जो किराना स्टोर चलाता है।
.
राहुल उसकी दुकान से सामान उधार लेता था। उसने प्रदीप को दोगुना पैसा लौटाने का वादा कर 2.30 लाख रुपए ले लिए। बाद में दिए गए चेक बाउंस हो गए, क्योंकि राहुल ने खुद ही पेमेंट रोक दी थी।इसी तरह राहुल ने अन्य पांच लोगों को भी अपना शिकार बनाया।
दीपक कुमार से 3.70 लाख, राजदीप से 4.50 लाख, दूसरे दीपक कुमार से 3 लाख, गगनदीप सिंह से 4.50 लाख और दिनेश कुमार से 3 लाख रुपए ठग लिए। थाना सुधार में प्रदीप कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई हरप्रीत सिंह के अनुसार आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।