Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeपंजाबजगराओं में घर लौट रहे युवक से लूटपाट:तीन बदमाशों ने घेरा, तेजधार...

जगराओं में घर लौट रहे युवक से लूटपाट:तीन बदमाशों ने घेरा, तेजधार हथियार- डंडों से किया हमला, कैश और स्कूटी छीनकर फरार




जगराओं के मुल्लापुर में एक व्यक्ति से लूट की गई। पीड़ित व्यक्ति स्कूटी पर घर लौट रहा था। रास्ते में तीन बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में उसे घेर लिया। तेजधार हथियार और बेसबॉल के डंडे से लैस लुटेरों ने पहले व्यक्ति से जमकर मारपीट की। फिर सामान लूटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार घटना घठ रोड बाबा जहरवाली बद्दोवाल के पास हुई। पीड़ित कमलजीत कुमार मोहल्ला ब्रह्मपुरी फिल्लौर का रहने वाला है। उसने बताया कि वह मुल्लापुर में अपने भाई से मिलने आया था। देर रात जब वह लौट रहा था, तभी झाड़ियों से निकल कर तीन युवक अचानक उसकी स्कूटी के सामने आ गए। स्कूटी छीनने का विरोध करने पर मारपीट एक ने डंडा दिखाया, दूसरे ने हथियार निकाला और तीसरे ने डब पर हाथ डालकर डराना शुरू कर दिया। लुटेरों ने उसकी स्कूटी छीननी चाही तो उसने विरोध करना चाहा तो लुटेरों ने जमकर पीट दिया। उसकी जेब से 4500 रुपए नकद, मोबाइल और स्कूटी छीनकर लुधियाना की ओर फरार हो गए। पीड़ित ने अगले दिन पुलिस को दी शिकायत घटना के बाद कमलजीत इतना डर गया कि सीधे घर चला गया। अगले दिन उसने पुलिस में शिकायत दी। थाना दाखा के एएसआई नरिंदर कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुखमन सिंह सुखू, जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा और बद्दोवाल के रहने वाले सागर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि कुछ समय पहले जगराओं में स्कूल से वापस घर जा रही महिला टीचर का बाइक सवार पर्स छीन कर फरार हो गए थे। वहीं चौकीमान में कराटे टीचर की जेब से नगदी आदि छीन कर फरार हो गए थे



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular