थाने के बाहर प्रदर्शन करते भट्ठा मजदूर यूनियन और परिजन।
लुधियाना के जगराओं में पीड़ित परिवार ने भट्ठा मजदूर यूनियन के साथ थाना हठूर के बाहर धरना दिया। गुरुवार को गांव भम्मीपुरा के एक युवक पर हुए हमले के मामले में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ नारेबाजी की गई।
.
यूनियन नेता परमजीत पम्मा, पाल सिंह और रघुबीर सिंह की अगुआई में पंजाब सरकार और पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन नेताओं के अनुसार करीब सवा महीने पहले गांव के कुछ युवकों ने गुंडागर्दी करते हुए एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों के वाहन जब्त कर घायल को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित पक्ष ने कई बार पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिए, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई।
एसएसपी दफ्तर के बाहर धरना देने की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सोमवार तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे एसएसपी दफ्तर के बाहर धरना देंगे। इस सबंधी जब थाना हठूर के इंचार्ज कुलजिंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच को दोनों पार्टियों को थाने बुलाती है तो कभी पार्टी थाने आती तो कभी दूसरी पार्टी। इसी कारण कार्रवाई लेट हुई है। अब दोनों पार्टियों को सोमवार का समय दिया गया है।