पुलिस की मुठभेड़ में घायल बदमाश किशन।
जगराओं में आज पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें बदमाश के पैर पर गोली लगी है। बदमाश ने पुलिस पर 3 राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी। पुलिस रानी झांसी चौक पर स्थित लड्डू ज्वैलर्स पर हुई फायरिंग के मामले में कार्रवाई करने ग
.
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी किशन ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बैन के अनुसार, मुख्य आरोपी किशन जीरा के बस्ती मनसीया का रहने वाला है। उसने बताया कि वह विदेश में रह रहे गैंगस्टर अर्श डल्ला के लिए काम करता है। अर्श डल्ला ने पहले शो रूम मालिक पवन कुमार को फोन कर फिरौती मांगी थी।
आरोपी किशन ने खुलासा किया कि उन्हें सिर्फ दुकान पर गोलियां चलाने के आदेश मिले थे। इससे शो रूम मालिक को डराया-धमकाया जाना था। आरोपियों ने तय समय के अनुसार ही वारदात को अंजाम दिया। करीब दो हफ्ते पहले हुई इस वारदात में शुरुआत में शो रूम मालिक पवन कुमार ने रंगदारी और गैंगस्टर के फोन आने से इनकार किया था। पुलिस ने अब तक इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाइक चला रहे एक आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है।