जगराओं में बस में टिकट जांच के दौरान किराया मांगना बस कंडक्टर को भारी पड़ गया। मल्ला गांव से सवार हुए युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बस मालिक और कंडक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
.
घटना की सूचना मिलते ही थाना हठूर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 12 अज्ञात समेत 15 लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान गांव मल्ला के गग्गी, गोली और विक्की के रूप में हुई है। थाना हठूर के एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित हरदीप सिंह गांव चक्कर का रहने वाला है।
उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मिनी बस जगराओं बस स्टैंड से विलासपुर जा रही थी। बस को ड्राइवर काला सिंह चला रहा था। हरदीप खुद टिकट जांच के लिए बस में मौजूद था। जब बस गांव मल्ला पहुंची, तो कुछ सवारियां उतरने लगीं। उसी समय आरोपी बस में चढ़े और हरदीप पर हमला कर दिया।
बस में मौजूद सवारियों ने बचाई मालिक और कंडक्टर की जान आरोपियों ने किरच जैसे हथियारों से हमला कर दिया। कंडक्टर ने बचाने की कोशिश की तो उस पर भी हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर बस में मौजूद सवारियों ने दोनों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान आरोपी कंडक्टर सिमरजीत सिंह के कंधे पर टंगा बैग और हरदीप सिंह के गले की चेन और कड़ा छीनकर फरार हो गए। बैग में करीब 35 हजार रुपए नकद थे।
हरदीप ने बताया कि आरोपियों को इस बात की रंजिश थी। जब भी वे बस में चढ़ते, किराया मांगने पर धमकाते थे। इसी रंजिश में उन्होंने हमला किया। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 115(2) 118(1) 126(2) 351(1)(3) 191(3) 190, 304(2) के तहत थाना हठूर में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी गग्गी का क्राइम की दुनिया से पुराना नाता रहा है। आरोपी पर पहले भी थाना हठूर में असला एक्ट के तहत दो मामले दर्ज है। आरोपी अब यह तीसरा मामला भी थाना हठूर में दर्ज हुआ है