Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeपंजाबजगराओं में बस में महिला से चोरी: लूट के डर से...

जगराओं में बस में महिला से चोरी: लूट के डर से पर्स में रखी चेन-नकदी गायब, पास बैठी यात्री ने किया हाथ साफ – Jagraon News



चोरी की रिपोर्ट दर्ज करती पुलिस।

लुधियाना के जगराओं में एक महिला के साथ बस में चोरी की घटना हुई। पीड़ित महिला मधुबाला दुगरी से रिश्तेदारी में पाठ के भोग पर जगराओं जा रही थी। लूट के डर से उसने अपनी सोने की चेन गले से उतारकर पर्स में रख ली थी। लूट के डर से सतर्कता बरतते हुए उन्होंने अ

.

मुल्लापुर के पास एक महिला ने बस की पिछली सीट से मधुबाला का सामान चुरा लिया। चोर महिला ने हाथों की सफाई दिखाते हुए पर्स से सोने की चेन और 7000 रुपए निकाल लिए। मधुबाला को चोरी का पता तब चला, जब वह जगराओं पहुंची। जब उन्होंने पर्स खोला तो न चेन थी और न ही पैसे।

रास्ते में उतर गई महिला चोर

पीड़िता ने बताया कि लूट के डर से उन्होंने चेन को सुरक्षित रखने की कोशिश की थी। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि बस में बैठी नौसरबाज महिला ही उनका सामान चुरा लेगी। जब उन्हें चोरी का पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आरोपी महिला रास्ते में कहीं उतर चुकी थी।

पुलिस जांच में जुटी

मधुबाला ने बस स्टैंड चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी है। चौकी इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि वे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी महिला को पकड़ लिया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular