जगराओं निवासी आरोपी राहुल को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश करने ले जाती पुलिस
पंजाब के जगराओं में तेलंगाना पुलिस द्वारा साइबर ठगी के मामले में शामिल राहुल शर्मा के गिरफ्तार किया है। तेलंगाना पुलिस आरोपी राहुल को कोर्ट में पेश कर बाद में अन्य कई मामलों से पर्दाफाश कर सकती है और मामले के मास्टर माइंड की तलाश में पुलिस जुटकर छानब
.
यह था पूरा मामला
18 नवंबर को आरोपी राहुल ने एक कर्मचारी के बैंक खाते में 5 लाख रुपए जमा किए गए और अगले ही दिन 19 नवंबर को यह पूरी राशि छोटी-छोटी किश्तों में निकाल ली। सबसे बड़ी निकासी एक लाख रुपए की और सबसे छोटी 24 हजार रुपए की थी। तेलंगाना में 22 लाख की साइबर ठगी के बाद कुल चार बैंक खातों मे ठगी की सारी राशि डाली गई थी। जिसमें एक बडी ऐंट्री हरियाणा के सिरसा के प्रगट सिंह के अकाउंट में आई थी। प्रगट सिहं ने ही मुख्य सरगना के कहने पर पांच लाख की राशि जगराओं के राहुल शर्मा के अकांउट में ट्रांसफर की थी। उसके बाद राहुल शर्मा पर वहां पर मामला दर्ज किया गया।
हरियाणा का रहने वाला है मास्टरमाइंड
पुलिस के मुताबिक, पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड हरियाणा के सिरसा का प्रगट सिंह है, जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपी प्रगट सिंह की गिरफ्तारी से करोड़ों की इस ठगी का पूरा खुलासा हो सकता है। पुलिस आरोपी की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।
आरोपी राहुल के परिजनों के खाते सीज
आरोपी राहुल के परिजनों के लुधियाना-मोगा रोड स्थित एक निजी बैंक में कई खाते हैं। आरोपी के परिवार के कई सदस्यों के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। इसके अलावा एसएसपी कार्यालय के सामने स्थित दो बड़े निजी बैंकों में भी एक खाते से दूसरे खाते में संदिग्ध लेन-देन की जानकारी मिली है। तेलंगाना पुलिस राहुल को कोर्ट में पेश करने के बाद इस 5 लाख रुपए के लेन-देन की जांच भी करेगी।
डीएसपी तेलंगाना डीवी रेड्डी बोले
डीएसपी तेलंगाना डीवी रेड्डी ने बताया कि मुख्य आरोपी के फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया। उसका नंबर आउट ऑफ कवरेज एरिया ही आता रहा। उन्होंने बताया कि तेलंगाना में हुई 22 लाख की साइबर ठगी के बाद कुल चार बैंक खातो मे ठगी की सारी राशि डाली गई थी। जिसमें एक बडी एंट्री हरियाणा के सिरसा के प्रगट सिंह के अकाउंट में आई थी। प्रगट सिंह ने ही जगराओं के सरगना के कहने पर पांच लाख की राशि राहुल शर्मा के अकांउट में ट्रांसफर की थी।
उसके बाद राहुल शर्मा पर वहां पर मामला दर्ज किया गया। ये भी जानकारी मिली है कोर्ट में राहुल शर्मा से उसके सरगना का नाम पूछा गया। परंतु उसने अपना मुंह नहीं खोला। राहुल ने बताया कि उसके पास जो प्रगट सिंह का आधार कार्ड था ,वह तेलंगाना पुलिस को सौंप दिया है।