पुलिस की गिरफ्त में आरोपी जसकर्ण सिंह।
लुधियाना के जगराओं पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी हेयर ड्रेसर की दुकान पर काम करता था और इसी की आड़ में नशे का कारोबार करता था। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
.
जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान गांव रामगढ़ भुल्लर के रहने वाले जसकर्ण सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद रामगढ़ भुल्लर में आरोपी के घर पर छापेमारी की गई। आरोपी पुलिस को देखकर बाइक पर भागने लगा और एक लिफाफा फेंक दिया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और लिफाफे की जांच की।
डेढ़ किलो से अधिक नशा मिला
लिफाफे से 1.5 किलो चुरापोस्त, 25 ग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। साथ ही एक छोटा कांटा और कुछ खाली पाउच लिफाफे भी मिले। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से एक दिन का रिमांड मिला है।
एक सप्ताह में करीब 25 हजार की कमाई
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मोगा एरिया से 40 हजार रुपए की हेरोइन खरीदकर 75 हजार रुपए में बेचता था। एक सप्ताह में करीब 25 हजार रुपए की कमाई कर लेता था। पकड़े जाने से पहले वह 30 ग्राम हेरोइन लाया था, जिसमें से 5 ग्राम बेच चुका था।
जांच अधिकारी राजवरिंदर पाल सिंह ने बताया कि आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद से फोन पर कई लोगों के कॉल आ रहे हैं। पुलिस इन कॉल करने वालों की भी जांच करेगी।