Sunday, March 30, 2025
Sunday, March 30, 2025
Homeदेशजज कैश केस- वकीलों की टीम से मिले जस्टिस वर्मा: जांच...

जज कैश केस- वकीलों की टीम से मिले जस्टिस वर्मा: जांच कमेटी के सामने इसी हफ्ते पेशी संभव; घर में आग लगी, तब सतपुड़ा घूम रहे थे


  • Hindi News
  • National
  • Delhi Judge Yashwant Varma Cash Case | Supreme Court In House Investigation News Updates

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर जांच करने वाली कमेटी में में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जीएस संधावालिया और कर्नाटक हाईकोर्ट जज जस्टिस अनु शिवरामन शामिल हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर जले हुए नोटों के बंडल मिलने के मामले में 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट की बनाई इन-हाउस कमेटी पुलिस को लेकर जज वर्मा के बंगले पर पहुंची। कमेटी मेंबर करीब 30-35 मिनट तक जस्टिस वर्मा के घर के अंदर रहे।

इधर, जस्टिस वर्मा ने इन-हाउस जांच समिति के समक्ष पेश होने से पहले बुधवार को सीनियर वकीलों से मुलाकात की। दरअसल, जस्टिस वर्मा अपना फाइनल जवाब तैयार कर रहे हैं, यही आगे की कार्रवाई का आधार बनेगा। जांच कमेटी के सामने उनकी पेशी इसी हफ्ते हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक इनमें एडवोकेट सिद्धार्थ अग्रवाल, अरुंधति काटजू, तारा नरूला, स्तुति गुर्जर और एक अन्य जस्टिस वर्मा के घर पहुंचे। उन्होंने जांच समिति के सामने दिए जाने वाले जवाबों को फाइनल करने में मदद की।

जस्टिस यशवंत वर्मा 14 मार्च की रात सतपुड़ा नेशनल पार्क के मढ़ई क्षेत्र में पत्नी संग ठहरे थे। सूचना मिलते ही वे अगले दिन भोपाल के लिए रवाना हुए। फिर दिल्ली चले गए। उनके 15 मार्च तक रुकने का कार्यक्रम था।

जस्टिस वर्मा के घर में 14 मार्च को होली के दिन आग लग गई थी। फायर सर्विस की टीम जब उसे बुझाने गई तो स्टोर रूम में उन्हें बोरियों में भरे 500-500 रुपए के अधजले नोट मिले थे। इसका वीडियो भी सामने आया था।

घटना के 12 दिन बाद स्टोर रूम सील, CCTV की डीवीआर जब्त

पुलिस उनके घर पहुंची। DCP नई दिल्ली देवेश की टीम ने घटना के 12 दिन बाद जज के बंगले के उस स्टोर रूम को सील कर दिया, जहां 14 मार्च की रात आग लगी थी। जांच टीम के कहने पर पुलिस ने CCTV कैमरे की डीवीआर जब्त कर ली। कमेटी ने मौके पर पहुंची पीसीआर वैन-थाने का रजिस्टर और जांच अधिकारी की डायरी भी तलब की है। टीम ने दिल्ली फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट से उन 2 जवानों की जानकारी भी मांगी है, जो वीडियो में नोटों की बोरियां हटाते दिख रहे हैं।

ट्रांसफर का विरोध, इलाहाबाद HC में बार एसोसिएशन की हड़ताल का तीसरा दिन

दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को वापस इलाहाबाद भेजने की बात का इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन लगातार विरोध कर रहा है। इलाहाबाद HC बार एसोसिएशन की हड़ताल का आज तीसरा दिन है। बार एसोसिएशन ने हड़ताल का समर्थन न करने वाले वकीलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही 2 दिन में जवाब मांगा है। जवाब न देने वालों की सदस्यता खत्म करने की चेतावनी भी दी गई है।

जस्टिस वर्मा के घर लगी आग की 3 तस्वीरें…

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी तस्वीर में 500 रुपए के नोटों की गड्डी जली हुई नजर आ रही है।

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी तस्वीर में 500 रुपए के नोटों की गड्डी जली हुई नजर आ रही है।

जांच कमेटी ने रिपोर्ट में कहा है कि करीब 3-4 बोरियां जली हुई मिली थीं।

जांच कमेटी ने रिपोर्ट में कहा है कि करीब 3-4 बोरियां जली हुई मिली थीं।

जिस कमरे में आग लगी, उसका इस्तेमाल स्टोर रूम के रूप में किया जाता था।

जिस कमरे में आग लगी, उसका इस्तेमाल स्टोर रूम के रूप में किया जाता था।

2018 में भी 97.85 करोड़ रुपए के घोटाले में नाम जुड़ चुका

इससे पहले 2018 में गाजियाबाद की सिम्भावली शुगर मिल में गड़बड़ी के मामले में जस्टिस वर्मा के खिलाफ CBI ने FIR दर्ज की थी। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने मिल में गड़बड़ी की शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि शुगर मिल ने किसानों के लिए जारी किए गए 97.85 करोड़ रुपए के लोन का गलत इस्तेमाल किया है।

जस्टिस वर्मा तब कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे। इस मामले में CBI ने जांच शुरू की थी। हालांकि जांच धीमी होती चली गई। फरवरी 2024 में एक अदालत ने CBI को बंद पड़ी जांच दोबारा शुरू करने का आदेश दिया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश को पलट दिया और CBI ने जांच बंद कर दी।

——————————————————-

जस्टिस वर्मा के केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

हाईकोर्ट जज के घर जलते नोटों का अनकट VIDEO: SC की वेबसाइट पर 65 सेकेंड की क्लिप; दमकल कर्मचारी बोला-महात्मा गांधी में आग लग गई

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से 15 करोड़ कैश मिलने का वीडियो जारी किया है। 65 सेकेंड के वीडियो में नोटों से भरी बोरियां दिखाई दे रही हैं। घटना 14 मार्च की है। बंगले में आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची थी। वहीं दमकल कर्मचारियों को ये नोट मिले। रकम करीब 15 करोड़ थी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular