भास्कर न्यूज | अमृतसर एसजीपीसी ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की योग्यता, नियुक्ति, जिम्मेदारियां और सेवा समाप्ति से जुड़े नियम बनाने के लिए सिख पंथ से सुझाव मांगे हैं। एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सिख संगठनों, दमदमी टकसाल, निहंग
.
धामी ने बताया कि यह सिख समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग है कि जत्थेदार के पद की गरिमा और महत्व को ध्यान में रखते हुए इसके लिए स्पष्ट नियम बनाए जाएं। इसी को लेकर एसजीपीसी की जनरल मीटिंग में एक प्रस्ताव पास किया गया है। जत्थेदार साहिब की नियुक्ति और कार्यक्षेत्र जैसे मुद्दों पर पंथ की सभी संस्थाओं और बुद्धिजीवियों के विचार बेहद अहम हैं। सुझाव शिरोमणि कमेटी को व्यक्तिगत रूप से, ई-मेल (info@sgpc.net) या वॉट्सऐप नंबर (7710136200) पर भेजे जा सकते हैं।