हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।
.
सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं |
‘महाकुंभ पुण्य यात्रा’ की ट्रेन बुकिंग - मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो 21 जनवरी 2025 को इंदौर शहर से ‘महाकुंभ पुण्य यात्रा’ के लिए रवाना होगी।
- यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों से होकर जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 5 रातें और 6 दिनों की इस यात्रा में प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
भोपाल से गोवा के लिए नई उड़ान शुरू - भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से गोवा के लिए नई सीधी उड़ान सेवा 1 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-366 अब गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट से दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेगी और भोपाल एयरपोर्ट पर दोपहर 2:50 बजे पहुंचेगी। पढ़ें पूरी खबर
यह 12 ट्रेनें रहेंगी निरस्त - दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद मंडल में रेलवे मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे ने 12 ट्रेनों को निरस्त किया है। इनमें भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। मुख्य रूप से इनमें कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस, केएसआर बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल, तिरुपति-हिसार स्पेशल और कानपुर-मदुरै स्पेशल एक्सप्रेस शामिल हैं।पढ़ें पूरी खबर
|
आर्ट/कल्चर/ऐग्जीबिशन/ सभा |
चित्र प्रदर्शनी - इन दिनों जनजातीय संग्रहालय में गौंड चित्रकार जुगराज सिंह की पेंटिंग ऐग्जीबिशन चल रही है, यहां पर जुगराज के कई तरह के आर्ट वर्क प्रदर्शित किए गए हैं। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए आपको जनजातीय संग्रहालय का टिकट लेना होगा।
फिल्म प्रदर्शन - शौर्य स्माकर में सैन्य फिल्म ‘अलर्ट ऑलवेज’ का प्रदर्शन आज शाम 4 बजे किया जाएगा, फिल्म को देखने के लिए शौर्य स्माकर का एंट्री टिकट लेना होगा।
आदि महोत्सव - भोपाल हाट परिसर में इन दिनों आदि महोत्सव चल रहा है। यहां लगभग 90 स्टॉल और 200 जनजातीय शिल्पकार लगभग 14 प्रांतों से आये है। इन राज्यों में उड़ीसा, लद्दाख, उत्तराखण्ड, असम, सिक्किम, नागालैंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल तेलंगाना आदि शामिल हैं। यह मेला 30 दिसंबर तक चलेगा।
बैले वर्कशॉप - चैतन्य सोश्यो-कल्चरल सोसायटी की ओर से जवाहर चौक स्थित चित्रांश भवन में 20 दिनों की बैले वर्कशॉप शुरू की गई है।
- इसमें मूवमेंट्स, अभिनय, ताल, लय, बोल, कोरियोग्राफी और प्रॉप्स के प्रयोग समेत बैले की विभिन्न तकनीकों को सिखाया जाएगा।
- इस दौरान एक नई बैले रचना भी तैयार की जाएगी, जिसका प्रदर्शन समापन पर होगा।
- डॉ. श्रुति कीर्ति बारिक के निर्देशन में संचालित यह वर्कशॉप दोपहर 3 बजे से होगी।
भोपाल उत्सव मेला - टीटी नगर दशहरा मैदान में भोपाल उत्सव मेले का शुभारंभ हो गया है।
- मेले में फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो मोबाइल, घरेलू उपकरण, हैंडलूम के स्टॉल्स रहेंगे।
- मेला 31 दिसंबर तक चलेगा। पढ़ें पूरी खबर
|
कैंपस |
निफ्ट प्रवेश परीक्षा - राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा निफ्ट 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है।
- इसके तहत निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी तक होगा।
- लेट फीस के साथ आवेदन 9 जनवरी तक किए जा सकेंगे।
- इसके बाद एप्लिकेशन में किसी तरह का बदलाव 10 से 12 जनवरी तक किया जा सकता है।
- यह परीक्षा 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
- परीक्षा के लिए एनटीए की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
|
काम की जरूरी लिंक्स
Source link