Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeझारखंडजनता की समस्याओं के समाधान में जुटा धनबाद प्रशासन, फरियादियों को उम्मीद,कला...

जनता की समस्याओं के समाधान में जुटा धनबाद प्रशासन, फरियादियों को उम्मीद,कला भवन में एसएसपी हरदीप पी. जनार्दन ने किया जन शिकायत शिविर का उद्घाटन

महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर झारखंड के सभी 24 जिलों में आज जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। धनबाद में कुल छह स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए, जहां लोगों की समस्याएं सुनी गईं।

धनबाद के कला भवन में मुख्य शिविर का उद्घाटन एसएसपी हरदीप पी. जनार्दन ने दीप प्रज्वलित कर किया। सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी, और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। शिविर में अधिकतर मामले जमीन विवाद से संबंधित रहे, जिनके समाधान के लिए फरियादियों ने आवेदन किए।

सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि लोगों को शिविर का लाभ मिल रहा है। पिछले शिविरों से प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई जारी है, और कई मामलों का निपटारा भी किया गया है। जमीन विवाद के मामलों में दस्तावेजों के सत्यापन के कारण थोड़ी देरी हो सकती है।

अन्य स्थानों जैसे कतरास, जोरापोखर, निरसा, गोविंदपुर, और टुंडी में भी शिविर लगाए गए। शिकायतों के समाधान के लिए जिला स्तरीय विशेष सेल का गठन किया गया है। लोग व्हाट्सएप नंबर 9470589467 और ईमेल के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

पुलिस प्रशासन ने शिविरों को जनता की समस्याओं के निवारण की दिशा में एक प्रभावी कदम बताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular