धनबाद, 11 फरवरी 2025 – उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं।
जनता दरबार में धनबाद रेलवे स्टेशन रोड, हिल कॉलोनी स्थित मजार की देखरेख करने वाली कमेटी के सचिव ने मजार पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जे की शिकायत की। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि यह संपत्ति वक्फ बोर्ड के अधीन है, और वर्ष 2017 में गठित कमेटी इसकी देखभाल कर रही है। कमेटी द्वारा वहां विकास कार्य भी किए जा रहे हैं, लेकिन कुछ दबंग लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं और मनमानी कर रहे हैं।
इसके अलावा, चरक कला से आई एक शहीद बीएसएफ जवान की धर्मपत्नी ने अनुकंपा के आधार पर नियोजन देने का आवेदन किया। वहीं, निरसा के ग्राम पंचायत उरमा से आए व्यक्ति ने बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की।
जनता दरबार में उठी अन्य प्रमुख शिकायतें:मधुबनी-2 की महिला ने अबुआ आवास योजना की पहली किस्त नहीं मिलने की शिकायत की।परघाबाद सुदामडीह के एक व्यक्ति ने दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई।बस्ताकोला की महिला ने पेंशन की रुकी हुई राशि जारी करने की मांग की।बरवाअड्डा और लोहार बरवा से आए नागरिकों ने नाली निर्माण के लिए आवेदन दिया।
उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।