Tuesday, April 22, 2025
Tuesday, April 22, 2025
Homeझारखंडजनता दरबार में छात्रों ने शिक्षक पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, उपायुक्त...

जनता दरबार में छात्रों ने शिक्षक पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, उपायुक्त से की न्याय की गुहार

धनबाद, 22 अप्रैल 2025धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में विभिन्न समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे। जनता दरबार में बलियापुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों ने एक शिक्षक पर फीस लेकर फरार होने का गंभीर आरोप लगाया।

छात्रों ने बताया कि उक्त शिक्षक, जो खुद का कोचिंग सेंटर भी चलाते हैं, ने करीब 70 छात्रों से 10-10 हजार रुपये ट्यूशन फीस के नाम पर लिए। लेकिन संस्थान में केवल ₹2000 प्रति छात्र ही जमा किए गए। शेष रकम लेकर शिक्षक फरार हो गए। इस मामले में छात्रों द्वारा बलियापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। छात्रों ने उपायुक्त से मांग की कि शेष राशि वापस दिलाई जाए और दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

इसके अलावा, एक अन्य फरियादी ने बताया कि उनके पिता भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) में कार्यरत थे और पेंशन की राशि नियमित रूप से बैंक में जमा होती थी। पिता के निधन के बाद, BCCL के कार्मिक पदाधिकारी द्वारा बैंक को आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं, जिससे पेंशन राशि निकालना संभव नहीं हो पा रहा है। उपायुक्त ने इस मामले में BCCL के निदेशक कार्मिक को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

जनता दरबार में उपायुक्त ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular