Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeराज्य-शहरजनपद सीईओ के खिलाफ धरने पर बैठे जनपद अध्यक्ष: अपनी ही...

जनपद सीईओ के खिलाफ धरने पर बैठे जनपद अध्यक्ष: अपनी ही पार्टी की सरकार में सुनवाई न होने से नाराज; बोले-कमीशन बिना कोई काम नहीं होता – Dhar News



धार के तिरला जनपद में पदस्थ सीईओ जिम्मी बाहेती के खिलाफ जनपद अध्यक्ष समेत जनपद सदस्यों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। शिकायत करने पर भी जांच कार्रवाई नहीं होने के बाद जनपद सदस्य धरने पर बैठे हैं।

.

धरने पर बैठे जनप्रतिनिधियों की मांग है कि जनपद सीईओ को निष्काषित कर उनके कार्यकाल में हुए कार्यों की जांच कराई जाए। जनपद सदस्यों का कहना है कि सीईओ बगैर कमिशन के कोई भी काम नहीं करती हैं। रिश्वत देने से मना करने पर जांच और कार्रवाई की धमकी देती हैं।

इसके खिलाफ जनपद अध्यक्ष सीताराम सिंगार, उपाध्यक्ष मनुबाई रामकिशन, निर्माण समिति अध्यक्ष नीरजबाई गणेश, जितेंद्र सिंगार समेत 9 लोग धरने पर बैठे हैं।

जिपं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने भी समझाया

जनप्रतिनिधियों के सीईओ के खिलाफ एक नहीं कई गंभीर आरोप है। इस मामले में आरोप पत्र के साथ शिकायत भी की गई, लेकिन जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि समंदरसिंह पटेल भी प्रदर्शनकारियों को समझाईश के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने पार्टी की साख खराब होने का हवाला भी दिया, लेकिन जनपद सदस्यों ने उन्हें मना कर दिया। जनपद सदस्यों का कहना है कि क्षेत्र में पार्टी के लिए हम दिनरात काम करते है फिर भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular