प्रयागराज में शुरू होने वाले कुंभ को लेकर रेलवे ने जनवरी माह में स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना तैयार की है। इन ट्रेनों के संचालन से कुंभ स्नान करने वाले यात्रियों को काफी हद तक लाभ मिलेगा।
.
उत्तर मध्य रेलवे की पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 08057/08058 टाटानगर-टूंडला स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी को टाटानगर से चलेगी जो प्रयागराज होते हुए 21 जनवरी की शाम 7:20 बजे टूंडला स्टेशन आएगी। सुबह तीन बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी। वहीं, गाड़ी संख्या 08067/08068 रांची-टूंडला भी 19 जनवरी की रात 10:30 बजे रांची से रवाना होगी। जो प्रयागराज होते हुए 20 जनवरी की शाम साढ़े छह बजे टूंडला स्टेशन आएगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 09413/09414 साबरमती-बनारस स्पेशल 16 जनवरी को साबरमती से चलेगी जो आबूरोड, अजमेर, भरतपुर, टूंडला होते हुए प्रयागराज जाएगी। वहीं, गाड़ी संख्या 09555/09556 भावनगर टर्मिनल-बनारस कुम्भ स्पेशल 22 जनवरी को भावनगर से चलेगी जो पालनपुर, आबू रोड, किशनगढ़ होते हुए टूंडला पहुंचेगी और यहां से प्रयागराज को रवाना होगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 09421/09422 साबरमती-बनारस कुम्भ स्पेशल 19 जनवरी को साबरमती से चलेगी जो टूंडला होते हुए प्रयागराज जाएगी। वहीं, गाड़ी संख्या 09403/09404 अहमदाबाद-जंघई कुंभ स्पेशल नौ जनवरी को जंघई स्टेशन से चलकर रतलाम, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी होते हुए टूंडला और यहां से प्रयागराज को रवाना होगी।