Saturday, April 12, 2025
Saturday, April 12, 2025
Homeमध्य प्रदेशजन्माष्टमी आज:70 किलो चांदी के सिंहासन पर विराजेंगे श्रीकृष्ण: गोपाल मंदिर...

जन्माष्टमी आज:70 किलो चांदी के सिंहासन पर विराजेंगे श्रीकृष्ण: गोपाल मंदिर पर सौ करोड़ के गहने पहनेंगे भगवान, मटकी फोड़ प्रतियोगिता होगी – Gwalior News


शहर के प्रमुख मंदिरों में भगवान राधा-कृष्ण को सजाया जा रहा है।

ग्वालियर में जन्माष्टमी का पर्व शहर में सोमवार (26 अगस्त) को धूमधाम से मनाया जा रहा है।। कसेरा पंचायत गोवर्धननाथ जी के मंदिर में भगवान गोवर्धननाथ का 70 किलो चांदी का सिंहासन बनाया गया है। जन्माष्टमी को भगवान गोवर्धननाथ बाल स्वरूप में पूजे जाते हैं इस

.

जन्माष्टमी पर भागवान श्रीकृष्ण का श्रृंगार करते हुए

विदेशी भक्त रॉक बैंड पर करेंगे संकीर्तन
इस्कॉन मंदिर नया बाजार जन्माष्टमी पर भव्य कार्यक्रम करने जा रहा है। जिसमें रसिया, यूक्रेन व अमेरिका के विदेशी भक्त रॉक बैंड पर हरिनाम संकीर्तन करेंगे। मंदिर के प्रमुख महेंद्र प्रभु ने बताया कि सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5 बजे से होगी जो रात 12:30 बजे तक चलेगा। जिसमें इस्कॉन मंदिर राऊ (इंदौर) के अध्यक्ष माधव कुमार दास के प्रवचन होंगे। इसके बाद महाअभिषेक होगा, जिसमें भक्त आहुति देंगे। इस दौरान भगवान राधा-कृष्ण को भक्तों द्वारा झूला झुलाया जाएगा और मटकी फोड़ प्रतियोगिता होगी।
गोपाल मंदिर पर होगी मटकी फोड़ प्रतियोगिता होगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर प्रदेश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रद्धाभाव व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीता प्रवचन 25 अगस्त को शाम 5:30 से बाल भवन में हुए। सोमवार शाम 4 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता दही हांडी का आयोजन गोपाल मंदिर फूलबाग के सामने किया जा रहा है। दही हांडी में भाग लेने के लिए श्रद्धालुजन एवं समूह चिड़ियाघर के टिकट काउंटर पर सोमवार दोपहर तक अपना नाम लिखा सकते हैं। यहां गोपाल मंदिर पर करोड़ों रुपए के गहनों से भगवान राधा-कृष्ण का श्रृंगार किया जाएगा। उसके बाद आमजन के लिए मंदिर के पट खोले जाएंगे।
डेढ़ किलो चांदी से बनी पोशाक पहनेंगे भगवान
कसेरा ओली में उक्त मंदिर 117 साल पुराना है। यहां 100 से अधिक पुरानी भगवान गोवर्धननाथ की डेढ़ किलो चांदी से बनी पोशाक है। पंचायत के कोषाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने बताया कि यह ऐसा मंदिर है जहां भगवान गोवर्धननाथ को चांदी की पोशाक शरद पूर्णिमा और दीपावली पर अन्नकूट पूजा में पहनाई जाती है। भगवान चांदी का मोर मुकुट, मुरली धारण करते हैं।

मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारियां पर हैं

मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारियां पर हैं

सनातन धर्म मंदिर में रात 12 बजे होगा भगवान का जन्म
सनातन धर्म मंडल के अध्यक्ष विजय गोयल, प्रधानमंत्री रमेश चंद्र गोयल लल्ला का कहना है कि सोमवार को मंदिर में सुबह 7:30 बजे से महिला संकीर्तन होगा। शहनाई वादन के साथ भगवान चक्रधर और गिररािजधरण का अभिषेक होगा। रात 12 बजे कृष्ण प्राकटय एवं दर्शन शहरवासी कर सकेंगे। रात 11 से 12 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे। वहीं मंगलवार को नंदोत्सव होगा। पहली बार उन सदस्यों को भी प्रसाद कोरियर द्वारा पहुंचाने की पहल कर रहा है जो शहर से बाहर हैं।
द्वारिकाधीश मंदिर में होंगे भजन
शहर के थाटीपुर स्थित द्वारिकाधीश मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पारस जैन, उपाध्यक्ष सोनू मंगल ने बताया कि भगवान द्वारिकाधीश का देवी रुक्मिणी के साथ श्रृंगार होगा। पूरा मंदिर लाइटों से जगमगाएगा। संजय काला, रजनी शर्मा और अमित सिंह भजनों की प्रस्तुति देंगे। माखन मिश्री का प्रसाद वितरित होगा। कोलकाता व मथुरा के कलाकारों द्वारा फूल बंगला, छप्पन भोग लगाए जाएंगे।
भगवान लक्ष्मीनारायण जी का किया जाएगा दुग्धाभिषेक
जनकगंज स्थित मंदिर में जन्माष्टमी का दो दिवसीय उत्सव मनेगा। जिसमें भगवान लक्ष्मीनारायण हरे वस्त्र धारण करेंगे। भगवान लक्ष्मीनारायण को झूले पर विराजमान कर उनका फूलों के अलंकार जैसे गले का हार, बाजु बंद, कमरपट्टा, पाजेब आदि पहनाए जाएंगे। दोपहर में श्री लक्ष्मीनारायण जी का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्म की आरती उत्सव होगा। वहीं हिन्दू उत्सव आयोजन समिति मुरार के सचिव अमित सेठी ने बताया कि इस बार मटकी फोड़ जैन मंदिर के पास सदर बाजार में होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular