Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeझारखंडजन शिकायत समाधान कार्यक्रम का हुआ आयोजन: डीआईजी ने सुनी लोगों...

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का हुआ आयोजन: डीआईजी ने सुनी लोगों की फरियाद, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश – koderma News



पुलिस महानिदेशक झारखंड के निर्देशानुसार पुलिस की ओर से बुधवार को कोडरमा में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां लोगों की समस्याएं सुनी गई और उसके समाधान की पहल की गई। आपराधिक और विवादित मामलों के निपटारे को लेकर कोडरमा में भी जन शिकायत

.

जिले के बिरसा संस्कृत सभागार के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जैप के डीआईजी मयूर पटेल कन्हैया लाल और एसपी अनुदीप सिंह उपस्थित हुए। जहां उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी और उसके निष्पादन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में कोडरमा, तिलैया, डोमचांच, मरकच्चो व महिला थाना प्रभारी मौजूद रहे।

ज्यादातर जमीन विवाद से जुड़े मामले आए सामने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में ज्यादातर मामले जमीन विवाद और महिला उत्पीड़न से जुड़े थे। इसे लेकर लोगों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष फरियाद लगाई।

कुल 89 मामले की हुई सुनवाई बिरसा सांस्कृतिक सभागार कोडरमा में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न थानों से कुल 89 मामले की सुनवाई हुई। इसमें सबसे ज्यादा मामले कोडरमा और तिलैया थाना से जुड़ा था।

त्वरित कार्यवाही का रहेगा प्रयास:डीआईजी डीआईजी मयूर पटेल कन्हैया लाल ने बताया कि कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन का प्रयास किया गया है। साथ ही इस कार्यक्रम में आए शिकायतों की नियमित मॉनीटरिंग भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से पुलिस के प्रति लोगों की सोच में भी बदलाव आता है और पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय भी बढ़ता है। कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्या बताते हुए उससे जुड़े आवेदन भी पुलिस अधिकारियों को दिए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular