Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeमध्य प्रदेशजबलपुर में अग्निकांड के बाद खरगोन प्रशासन अलर्ट: अफसरों ने ली...

जबलपुर में अग्निकांड के बाद खरगोन प्रशासन अलर्ट: अफसरों ने ली मीटिंग, होटल और एलपीजी एजेंसी गोडाउन का किया निरक्षण – Khargone News


जबलपुर में हुए अग्निकांड के बाद खरगोन प्रशासन अलर्ट पर है। रविवार दोपहर एएसपी एमएस बारिया और एसडीएम भास्कर गाचले ने पुलिस कंट्रोल रूम में होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और गैस एजेंसी संचालकों की बैठक ली। इस बैठक में अग्नि हादसे रोकने और सतर्कता बरतने को कहा

.

बैठक के बाद एसडीएम ने कस्तूरी होटल राधावल्लभ मार्केट खरगोन, होटल सुंदरम, गैस एजेंसी शुभ ज्योति और अक्षया गैस गोदाम के निरीक्षण में सुरक्षा उपकरणों की जांच की। संचालकों को आग के हादसों की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ पर्याप्त अग्निशमन यंत्र रखने को कहा। उनकी वैधता की जांच की गई। रसोई गैस टंकी के लीकेज और पाईप की चेकिंग की गई। इसके पहले बैठक में बिजली उपकरणों के परीक्षण को कहा।

टी या एल कनेक्टर का उपयोग न करें

जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस जमरे ने गैस टंकी से पाइप में टी या एल कनेक्टर का उपयोग नहीं करने को कहा।

इस बैठक दौरान तहसीलदार शहर खरगोन एमएस दांगी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हेमंत मंडलोई, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल अवास्या, नपा के सेफ्टी विभाग के मनीष महाजन थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular