नर्मदा नदी से रेत उत्खनन करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है।
जबलपुर में नर्मदा नदी से अवैध रेत उत्खनन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग नाव के जरिए नदी से रेत निकालते नजर आ रहे हैं।
.
वीडियो तिलवारा थाना क्षेत्र के घाना गांव का है। वीडियो वायरल होने के बाद खनिज विभाग हरकत में आया है।
जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने कहा-
मुझे इस मामले की जानकारी मिल गई है। टीम मौके पर जांच के लिए भेज दी है। जहां भी अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिलती है, वहां तुरंत कार्रवाई की जाती है। इस मामले में भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
खनिज विभाग द्वारा रेत के अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही करने के दावे किए जाते हैं लेकिन इसके बाद भी धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन जारी है और रेत माफिया रेत निकालने का काम कर रहे हैं। मध्य भारत मोर्चा के सौरभ यादव का कहना है कि हमने कई बार अवैध खनन की शिकायतें भी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।