जबलपुर में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित जी के सानिध्य में 23 मार्च को राज्य स्तरीय निरंकारी संत समागम का आयोजन होगा। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होने वाले इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में श्रद्धा और उत्साह का
.
संत समागम की तैयारियों में जुटे भक्तजन
भक्तजन इस समागम को दिव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी निष्ठा से तैयारियों में जुटे हैं। आयोजन स्थल पर लंगर, प्याऊ, चिकित्सा सुविधा, पार्किंग एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन भी इस सफल आयोजन में सहयोग प्रदान कर रहा है। समागम के दौरान प्रेम, शांति और एकता की मधुर धारा प्रवाहित होगी, जो आत्मिक उन्नति की प्रेरणा देगी।
21-22 मार्च को होगा ‘निरंकारी यूथ सिम्पोजियम’
संत समागम से पूर्व 21 और 22 मार्च को युवाओं को प्रेरित करने और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने के लिए ‘निरंकारी यूथ सिम्पोजियम’ का आयोजन किया जाएगा। इस सिम्पोजियम का केंद्र बिंदु ‘द सिक्स एलीमेंट’ (छह तत्व) रहेगा, जिसमें युवाओं को आध्यात्मिक मूल्यों को व्यावहारिक जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी जाएगी। इस आयोजन में स्किट, गीत, पैनल डिस्कशन और संवादात्मक गतिविधियों के माध्यम से जीवन मूल्यों, अनुशासन, प्रेम और आत्मिक शांति का महत्व उजागर किया जाएगा।