Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeराज्य-शहरजबलपुर में लग्जरी कार से 13 लाख की शराब जब्त: बेलखाड़ू...

जबलपुर में लग्जरी कार से 13 लाख की शराब जब्त: बेलखाड़ू और घाना में आबकारी विभाग की दबिश, दो आरोपी गिरफ्तार – Jabalpur News



जबलपुर में मंगलवार को आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक लग्जरी कार से सप्लाई हो रही लगभग 13 लाख रुपए की देसी शराब जब्त की है। एक सफारी गाड़ी भी बरामद की गई है। जिसमें यह शराब रखी गई थी। बेलखाड़ू क्षेत्र के साथ-साथ घाना के

.

दरअसल, सहायक आबकारी आयुक्त संजीव कुमार दुबे के मार्गदर्शन में, जिला उड़नदस्ता एवं कंट्रोल रूम प्रभारी परमानंद कोरचे के नेतृत्व में, वृत्त शहपुरा उत्तर के थाना कटंगी अंतर्गत बेलखाड़ू-करारी मार्ग पर मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम तैनात की गई थी। मंगलवार दोपहर एक टाटा सफारी (क्रमांक MP20CD4787) आती हुई दिखाई दी। रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने वाहन की गति और तेज कर दी। टीम ने जैसे-तैसे वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली, जिसमें अवैध रूप से परिवहन की जा रही 324 बल्क लीटर देसी मदिरा जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपए आंकी गई है।

वाहन का चालक मौका पाकर भाग निकला, लेकिन टीम ने प्रमोद कुमार जायसवाल नामक एक युवक को पकड़ने में सफलता पाई। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

तिलवारा में दबिश, युवक गिरफ्तार

इसी तरह, प्रशिक्षु आबकारी उपनिरीक्षक रूपाली जैन के नेतृत्व में वृत्त शहपुरा दक्षिण (ब) के ग्राम घाना, थाना तिलवारा, जबलपुर में अवैध मदिरा के संग्रहण की सूचना पर अमर मल्लाह (पिता स्वर्गीय छोटे लाल मल्लाह) के आवास पर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान उसके मकान से 240 पाव (43.2 बल्क लीटर) देसी मदिरा प्लेन और 30 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब- कुल 73.2 लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई। इस कार्रवाई में जब्त शराब का अनुमानित मूल्य लगभग ₹22,500 आंका गया है।

आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular