Saturday, June 28, 2025
Saturday, June 28, 2025
Homeराशिफलजब कुत्ता-बिल्ली बदलें व्यवहार, समझिए घर में छुपी है कोई बड़ी परेशानी,...

जब कुत्ता-बिल्ली बदलें व्यवहार, समझिए घर में छुपी है कोई बड़ी परेशानी, समझिए घर में छुपी है कोई बड़ी परेशानी


Pet Animals Signs: क्या आपने कभी गौर किया है कि आपका पालतू कुत्ता या बिल्ली अचानक किसी खास कोने में जाकर बैठने लगते हैं, वो भी बार-बार? ये कोई सामान्य आदत नहीं होती. कई बार जानवर ऐसे संकेत देते हैं जिनका सीधा संबंध उस जगह की ऊर्जा से होता है. माना जाता है कि डॉग्स और कैट्स उन चीजों को महसूस कर लेते हैं जो इंसान तुरंत नहीं कर पाता. असल में, जानवरों में एक खास तरह की संवेदना होती है. उन्हें कंपन, हलचल, तापमान में बदलाव और यहां तक कि मानसिक तनाव भी जल्दी पता चल जाता है. यही कारण है कि जब आपके घर के किसी हिस्से में नेगेटिव एनर्जी यानी नकारात्मकता बनती है, तो वो वहां खिंचे चले जाते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

कई लोग बताते हैं कि जब किसी जगह पर स्ट्रेस यानी दबाव बनता है, तो जानवर वहां जाकर बैठने लगते हैं. धीरे-धीरे उस जगह पर चींटियां ज्यादा दिखाई देने लगती हैं और वहां दीवारों या फर्श में हल्की दरारें भी आने लगती हैं, ये सब संकेत होते हैं कि उस स्थान पर कुछ ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें – जीवन में स्थिरता और समृद्धि चाहिए? तो घर की इस दिशा को समझना है जरूरी, ताकि न हो धन हानि और बनी रहे मानसिक शांति

अब सवाल उठता है कि ये स्ट्रेस आता कहां से है? कई बार घर के नीचे ज़मीन खिसक रही होती है, पानी की लाइन लीकेज कर रही होती है या वहां पर नेगेटिव ऊर्जा इकट्ठा हो जाती है. जानवर पहले ही इस बदलाव को पकड़ लेते हैं.

इसका हल क्या है? सबसे आसान तरीका है कि आप उस जगह पर थोड़े समय के लिए लकड़ी का एक टुकड़ा, जैसे प्लाईवुड, रख दें. लकड़ी एक ऐसी चीज़ है जो ऊर्जा को सोख लेती है और धीरे-धीरे वहां का माहौल ठीक करने लगती है. कुछ लोग नमक भी कोनों में रख देते हैं, क्योंकि नमक भी नेगेटिव ऊर्जा को अपने अंदर ले लेता है.

अगर आप यह महसूस करते हैं कि आपके पालतू जानवर अक्सर किसी खास जगह पर ही बैठते हैं, तो इसे नज़रअंदाज़ न करें. वो आपको इशारा दे रहे हैं कि वहां कुछ गलत हो रहा है. जानवरों को केवल प्यार के लिए नहीं, बल्कि उनकी इस खासियत के लिए भी महत्व देना चाहिए.

यह भी पढ़ें – काम में तेजी और मन में शांति चाहिए?, तो घर की इस दिशा को कर लें बैलेंस, गुस्सा बनेगा जुनून और मेहनत बनेगी सफलता की सीढ़ी

इसके अलावा, अपने घर की साफ-सफाई, रोशनी और हवा की व्यवस्था अच्छी रखें. जितनी खुली और ताज़ा हवा घर में होगी, उतना ही कम नकारात्मक असर होगा. घर में सुबह की धूप आना, हरे पौधे लगाना और समय-समय पर घर को व्यवस्थित करना भी सकारात्मक असर डालता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular