Tuesday, May 20, 2025
Tuesday, May 20, 2025
Homeराशिफलजब भगवान होते हैं प्रसन्न, तो मिलते हैं ये 5 खास संकेत...

जब भगवान होते हैं प्रसन्न, तो मिलते हैं ये 5 खास संकेत – क्या आपने इन्हें अनुभव किया है?


5 Signs Of God Pleased: हर व्यक्ति के जीवन में ऐसे पल आते हैं जब वो सोचता है क्या भगवान मुझसे खुश हैं? यह सवाल साधारण जरूर है, पर इसका उत्तर हर किसी को खुद ढूंढना होता है. भगवान की कृपा को महसूस करना आसान नहीं होता, लेकिन कुछ संकेत ऐसे होते हैं जो यह दिखाते हैं कि ऊपरवाला हमारे साथ है और वह प्रसन्न है. इन संकेतों को समझना और उन्हें सम्मान देना ही सच्ची भक्ति है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि भगवान के प्रसन्न होने के क्या संकेत होते हैं?

1. संत और सज्जन से व्यक्ति मिलना
अगर आपके जीवन में ऐसे लोग आए हैं जो भक्ति की राह पर चलते हैं, जो आपको सही दिशा दिखाते हैं, तो यह कोई संयोग नहीं है. संत या सज्जन व्यक्ति का साथ मिलना ईश्वर की सीधी कृपा मानी जाती है. यह संकेत है कि भगवान आपको अपनी ओर खींच रहे हैं. जब सत्संग में मन लगने लगे, तो समझिए ईश्वर प्रसन्न हैं.

यह भी पढ़ें – गुस्सा आए तो रुकिए, सोचिए: क्या आपकी प्रतिक्रिया आपको मजबूत बना रही है या कमज़ोर?, जानें प्रेमानंद जी महाराज से

2. कीर्तन या भगवान का नाम सुनना अच्छा लगना
अगर आपको भजन, कीर्तन या भगवान की बातें सुनना अच्छा लगने लगे, तो यह बहुत बड़ा संकेत है. यह तभी होता है जब अंदर कुछ बदल रहा होता है. भगवान की बातें तभी आकर्षित करती हैं जब आत्मा उसकी ओर बढ़ रही होती है. यह भाव अपने आप नहीं आता, यह तभी आता है जब भगवान प्रसन्न होते हैं और हमें अपनी याद दिलाते हैं.

3. परेशानी में भी मन शांत रहे
कई बार जीवन में मुश्किलें आती हैं, लेकिन अगर उस समय भी आपका मन डगमगाए नहीं, बल्कि अंदर से शांति महसूस हो, तो यह भगवान की छाया है. जब ऊपरवाला साथ होता है, तो तूफ़ान के बीच भी भीतर का दीपक बुझता नहीं. यह शांति कोई साधारण चीज़ नहीं, यह साक्षात ईश्वर की उपस्थिति है.

4. हमेशा मन में खुशी रहना
जब किसी बाहरी चीज़ के बिना, कोई वजह न होने पर भी दिल खुश रहे, मन हल्का महसूस हो तो यह बहुत बड़ा संकेत है. यह वो समय होता है जब आत्मा परमात्मा से जुड़ने लगी होती है. भगवान जब प्रसन्न होते हैं तो वो भीतर ऐसी ऊर्जा भर देते हैं जो बाहर की किसी चीज़ पर निर्भर नहीं रहती.

यह भी पढ़ें – सिर्फ अमीरों के घरों में दिखती हैं ये 5 खास आदतें, क्या आपके घर में भी हैं ये बदलाव?, क्या आपने इन्हें अपनाया है?

5. मदद करने में खुशी हो
अगर आपको दूसरों की मदद करने की इच्छा होने लगे, बिना किसी स्वार्थ के तो समझिए कि ईश्वर का स्पर्श हुआ है. भगवान जब प्रसन्न होते हैं, तो मनुष्य में करुणा, दया और सेवा की भावना अपने आप आने लगती है. यह भाव आना भगवान की कृपा का प्रत्यक्ष प्रमाण है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular