सांड सीधा सीढ़ियों से होते हुए तीसरी मंजिल तक पहुंच गया।
जमशेदपुर के सोनारी इलाके में एक अजीब घटना सामने आई। सड़क पर तीन सांडों के बीच लड़ाई छिड़ गई। इसी दौरान एक सांड घबराकर पास की एक रिहायशी बिल्डिंग में घुस गया। वह सीधा सीढ़ियों से होते हुए तीसरी मंजिल तक पहुंच गया।
.
बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं को सूचना दी
बिल्डिंग में रहने वाले लोग डर गए। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं दहशत में आ गए। सांड के हिंसक होने का खतरा था। लोगों ने तुरंत बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं को सूचना दी।
बजरंग दल के सदस्य मौके पर पहुंचे। सांड को नीचे लाने के लिए क्रेन मंगवाई गई। रात होने के बावजूद कार्यकर्ता वहां डटे रहे। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से सांड को सुरक्षित नीचे उतारा गया। पूरे अभियान में विशेष सावधानी बरती गई ताकि जानवर को चोट न पहुंचे और लोगों की सुरक्षा भी बनी रहे।