चोरी के बाद घर में बिखरा सामान।
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। जवाहरनगर रोड नंबर 13 बी निवासी मोहम्मद अखलाक खान के घर से चोर 95 हजार रुपए के गहने और 6 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए।
.
अखलाक खान दो मंजिला मकान में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। चोर गली से होकर घर की बालकनी में घुसे। उन्होंने ग्रिल का ताला तोड़कर निचले तल्ले में प्रवेश किया। चोरों ने अलमारी तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा ली। घटना के समय घर में कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था।
सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही पुलिस
सूचना मिलते ही उलीडीह पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना से शहरवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोग कड़े सुरक्षा इंतजामों की मांग कर रहे हैं।
जमशेदपुर में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। शहर और आसपास के इलाकों में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।