मधेपुरा में जमीनी विवाद में इकलौते बेटे ने 60 हजार की सुपारी देकर पिता की हत्या करवा दी। घटना कुमारखंड थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड संख्या-2 की है। 13 मार्च की शाम बुद्धू यादव करीब 6 बजे कुमारखंड बाजार से बेटी का किताब खरीदकर साइकिल से घर लौट रहे थे।
.
इसी दौरान सामुदायिक भवन के पास 2 बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और गला रेत कर उनकी जान ले ली। शव को रामाधीन यादव के बंसवारी में छोड़कर फरार हो गए। मृतक की पहचान रानीपट्टी वार्ड-14 निवासी बुद्धू यादव(48) के रूप में हुई है।
5 साल से पिता-बेटे में चल रहा था विवाद
मृतक की बेटी मनीषा कुमारी ने बताया कि पापा गुरुवार की शाम कुमारखंड हंसुआ में धार कराने और बहन के लिए किताब खरीदने गए थे। पांच साल से भाई से विवाद चल रहा था। इसको लेकर थाना में और मधेपुरा कोर्ट में आवेदन दी थी। लेकिन कार्रवाई करने की जगह हमें ये बोला गया कि बाप-बेटा का मामला है ऐसा होता है। चिंता मत करो शांत रहो, कुछ नहीं होगा।
मनीषा ने बताया कि विवाद के कारण पापा खेती छोड़ दिए। उसने बताया कि पापा को मारने के लिए पहले भी मेरा भाई सुकेश, भाभी काजल देवी, उसका साला सौरव कुमार और ससुर विपिन यादव आता था। ये सब मिलकर ही पापा को मार दिए।
आरोपी बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बेटे ने 60 हजार की दी सुपारी
एसपी संदीप सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे सुकेश कुमार और उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने दो बदमाशों को 60 हजार में हायर किया था। गुरुवार की शाम 6 बजे बुद्धू यादव बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन पर हमला किया और लगा रेत कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने 14 मार्च को केस दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी संदीप सिंह ने एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हत्या में संलिप्त छह आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
बेटी की शादी के लिए पैसे की थी जरूरत
गिरफ्तार आरोपियों में बेलारी थाना क्षेत्र के रानीपट्टी निवासी सुकेश कुमार, उसकी पत्नी काजल देवी, साला, सौरव कुमार, ससुर विपिन यादव, भवानीपुर निवासी बदमाश सौरव कुमार और सकलदेव कुमार शामिल हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की दोनों पुत्रियां अविवाहित थीं। बड़ी बेटी की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी।
जमीन बेचे जाने से रोकने के लिए सुकेश कुमार और उसके ससुराल पक्ष ने 60 हजार रुपए की सुपारी देकर हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक हीरो स्प्लेंडर बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।