जमीन के लिए न्याय मांगने को युवक ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।
जौनपुर में एक युवक को अपनी जमीन के लिए न्याय पाने के लिए अनोखा तरीका अपनाना पड़ा। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शेखपुर मियापुर मोहल्ले के निवासी संजय प्रजापति ने कलेक्ट्रेट परिसर में थाली बजाकर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया।
.
प्रजापति का आरोप है कि उनकी जमीन (आराजी संख्या 50/51) पर उनका कब्जा है, लेकिन लेखपाल ने खतौनी में हेरफेर कर फर्जी तरीके से इसे दूसरे व्यक्ति के नाम दर्ज कर दिया है। पीड़ित ने इस मामले में तहसील दिवस, जनता दरबार से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब योगी सरकार जमीनी विवादों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चला रही है। सरकार ने जिला मुख्यालय से लेकर तहसील और गांव स्तर तक के अधिकारियों को जमीनी मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। आज तहसील दिवस के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में एक बार फिर संजय प्रजापति ने थाली बजाकर न्याय की गुहार लगाई। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कैसी कार्रवाई करता है।
जमीन के लिए न्याय मांगने को युवक ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।