घायल की ओर से फिलहाल किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है।
औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के ऊब गांव में जमीनी बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में पिता-पुत्र समेत 5 लोग जख्मी हो गए।
.
घायलों को पहले ओबरा सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। दीपक कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज जारी है।
अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट घायल।
दीपक ने बताया कि जमीन के बंटवारे में तीन पाटीदारों को रास्ते वाली जमीन मिली। उसके हिस्से में आई जमीन तक कोई रास्ता नहीं था। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।
पीड़ित ने गांव के ही कामता राम, प्रयाग राम, काशी राम, संजय राम और रौशन कुमार पर हमले का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। आवेदन या फर्द बयान मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।