Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeझारखंडजमीन कारोबारी की हत्या का खुलासा: कमीशन विवाद में सरायकेला के...

जमीन कारोबारी की हत्या का खुलासा: कमीशन विवाद में सरायकेला के व्यापारी की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार – Jamshedpur (East Singhbhum) News



आरोपियों में आदित्यपुर-2 के बंतानगर निवासी जिल्लर पाल, चांडिल के छोटा लाखा निवासी राजीव कुम्हार, गणेश कुम्भकार और आशीष कुंभकार शामिल हैं।

सरायकेला-खरसावां जिले में जमीन कारोबारी रघुनाथ राय की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में आदित्यपुर-2 के बंतानगर निवासी जिल्लर पाल, चांडिल के छोटा लाखा निवासी राजीव कुम्हार, गणेश कुम्भकार और आशीष कुंभकार शामिल ह

.

घटना 6 अप्रैल को ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नागासेरेंग गांव के पास हुई थी। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा के अनुसार, मृतक आरआईटी थाना क्षेत्र का निवासी था।

जमीन के सौदे के बहाने रघुनाथ को नागासेरेंग गांव बुलाया था

जांच में पता चला है कि जमीन कारोबार में कमीशन के लेनदेन को लेकर रघुनाथ राय का आरोपियों से विवाद चल रहा था। आरोपियों ने जमीन के सौदे के बहाने रघुनाथ को नागासेरेंग गांव बुलाया। सुनसान जगह पर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया।

पुलिस ने तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की पहचान की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular