स्थानीय लोगों की मदद से डॉ. सदाकत अंसारी को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया।
लातेहार में जमीन विवाद ने एक भयानक मोड़ ले लिया। सोमवार सुबह लगभग 9 बजे रेलवे पंपूकल के पास डूरुआ निवासी जमीन कारोबारी डॉ. सदाकत अंसारी पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने न केवल उन पर गोली चलाई बल्कि कुल्हाड़ी से भी वार किया।
.
घटना में डॉ. अंसारी के दाहिने पैर की जांघ में गोली लगी और सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार के कारण गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया।
मुख्य आरोपी सागर शर्मा गिरफ्तार
पीड़ित ने अस्पताल में बताया कि तीन लोगों ने उन्हें निशाना बनाकर हमला किया। पुलिस जांच में सामने आया कि घटना का मूल कारण जमीन विवाद है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अरविंद कुमार और सदर थाना प्रभारी दुलर चौड़े पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई में मुख्य आरोपी सागर शर्मा (रमेश शर्मा का पुत्र) को बालूमाथ के मकईया टांड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार मामले की गहन जांच जारी है।