Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeबिहारजमुई में आंधी-तूफान से तबाही, 3 की मौत: 6 घंटे तक...

जमुई में आंधी-तूफान से तबाही, 3 की मौत: 6 घंटे तक रेल सेवा ठप, 12 घंटे से बिजली की सप्लाई बाधित – Jamui News


गुरुवार शाम को आई तेज आंधी-तूफान ने जमुई और जिले के आसपास के क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। तेज आंधी-तूफान के कारण बंशीपुर और मननपुर स्टेशन के बीच ओवरहेड तार और पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया। जिससे अप और डाउन लाइन में रेल परिचालन 6 घंटे तक बाधित रहा।

.

इस दौरान जमुई स्टेशन पर यात्री 8 घंटे तक फंसे रहे। अप लाइन पर पहली ट्रेन हावड़ा-दरभंगा एक्सप्रेस रात 10:30 बजे चली। डाउन लाइन पर पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस रात 11:30 बजे गुजरी। वहीं तेज आंधी के कारण बिजली के भी कई तार गिर गए। जिससे करीब 12 घंटे से अधिक समय तक ग्रामीण इलाकों में बिजली की सप्लाई बाधित रहा।

वहीं इससे किसानों को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। बारिश के कारण मूंग, मकई, गेहूं और आम की फसलें बर्बाद हो गईं। तेज हवा और बारिश से खेतों में खड़ी फसलें या तो झुक गईं या पूरी तरह नष्ट हो गईं। वहीं कई पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गए। गिद्धौर के महावीर मंदिर के पास एक विशाल नीम का पेड़ गिरा। इससे मंदिर परिसर में खड़ी कई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हुईं। मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया।

आंधी ने गरीब परिवारों की करकट की छतें और फूस की झोपड़ियां उड़ा दीं। बज्रपात और तेज आंधी से तीन महिलाओं की मौत हो गई। प्रशासन ग्रामीण इलाकों में बिजली बहाली और सड़कों से पेड़ हटाने का काम कर रहा है। लोगों से मौसम के असामान्य बदलाव को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular