जमुई के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मंगरार मोड़ के पास बने एक किसान के पंप हाउस को अज्ञात लोगों के ने ध्वस्त कर दिया, साथ ही मोटर पंप की चोरी भी कर ली। इस घटना की जानकारी पीड़ित किसान ने लिखित आवेदन में मोहनपुर थाना पुलिस को दी है। पीड़ित किसान की पहचान ल
.
50 हजार का हुआ नुकसान
उन्होंने बताया कि घर से करीब 3 किमी. की दूरी पर मेरा खेती का जमीन है। जो करीब एक एकड़ 22 डिसमिल है। उक्त जमीन में खेती के लिए एक महीने पूर्व बोरिंग करवाए थे, वहीं पंप की चोरी नहीं हो इसके लिए घेराबंदी भी किए। लेकिन लक्ष्मीपुर थाना के बेलाटाड इलाके के कुछ लोगों के द्वारा उसे गिरा दिया गया।
जिसकी सूचना पंचायत के मुखिया और सरपंच को भी दिए। उन लोगों के द्वारा कहा गया कि आप फिर से बनाया अब कोई नहीं तोड़ेगा। बीते बुधवार को पंप हाउस रूम का निर्माण कराया आज गुरुवार ढलाई करवाते। सुबह जब खेत पर पहुंचे तो बना हुआ नव निर्मित पंप हाउस ध्वस्त पाया।
टूटा पंप हाउस।
पीड़ित ने बताया कि मोटर पंप के चोरी हो जाने से एक बीघा में लगे सरसों के फसल पानी के बिना मर जाएगा। मोटर की चोरी ओर पंप हाउस के तोड़े जाने के बाद किसान चिंतित है। पीड़ित किसान राम जी यादव ने बताया फिलहाल इस घटना से लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान ने इस मामले में आवेदन देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।