जमुई में एक अंतरजातीय प्रेम विवाह का मामला सामने आया है। गिद्धौर प्रखंड स्थित रतनपुर गांव के विपिन कुमार साह और सहनसा कुमारी ने मंदिर में विवाह रचाया। दोनों से अपने परिवार के मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की है।
.
मंटू साह के बेटे विपिन(21) और अशोक यादव की बेटी सहनसा (19) एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों 4 साल से एक-दूसरे के साथ थे। लेकिन अंतरजातीय संबंध होने के कारण उनके परिवारों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। परिजनों के विरोध के चलते उन्होंने घर छोड़कर मंदिर में शादी करने का फैसला लिया।
शादी का वीडियो वायरल
इस विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विपिन सहनसा की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं। शादी के बाद दोनों ने वीडियो जारी कर बताया कि यह विवाह उनकी आपसी सहमति से हुआ है और इस पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं था।
इलाके में बनी चर्चा का विषय
इस प्रेम विवाह की खबर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोग इस शादी को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इस फैसले को युवा प्रेमियों की जीत बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं।
गिद्धौर थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यदि किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत मिलती है, तो पुलिस इस मामले की जांच करेगी।