जमुई में खादीग्राम के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो बाइक सवारों ने जमुई-मुंगेर मुख्य मार्ग एनएच-333 पर रास्ता पार कर रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी है। इस घटना में तीनों घायल हो गए हैं। यह घटना बरहट थाना क्षेत्र की है।
.
रोड क्रॉस कर रहे बुजर्ग से टकराया बाइक
जमुई-मुंगेर मुख्य मार्ग पर छात्रा पूजा कुमारी (21) और उसका भाई पवन कुमार (19) बाइक से बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग लक्ष्मी यादव (55) से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार छात्रा, उसका भाई और बुजुर्ग घायल हो गए।
पवन ने बताया कि वह अपनी बहन को एकलव्य कॉलेज परीक्षा दिलाने ले जा रहा था। खादीग्राम के पास अचानक एक बुजुर्ग सड़क पार करने लगा। उन्हें बचाने की कोशिश में बाइक उनसे ही टकरा गई।
घायलों को पहुंचा अस्पताल, बुजुर्ग पटना रेफर
घटना की सूचना मिलते ही बरहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को सदर अस्पताल जमुई पहुंचाया। छात्रा पूजा के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। उसके भाई पवन को भी चोटें आईं। बुजुर्ग लक्ष्मी यादव की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर अभिषेक गौरव ने उन्हें पटना रेफर कर दिया।
बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।