जमुई में झाझा थाना परिसर में रविवार को जनसमस्याओं के समाधान के लिए बैठक हुई। एसपी मदन कुमार आनंद की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर परिषद और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
.
बैठक में नागरिकों ने जाम की समस्या, नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने जैसे मुद्दे उठाए। एसपी ने आश्वासन दिया कि बाजार और अन्य स्थानों पर जाम की समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
सख्ती से लागू होगी नो एंट्री की व्यवस्था
यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर क्षेत्र में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक नो एंट्री व्यवस्था सख्ती से लागू की जाएगी। शहर में ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति भी की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के लिए सरपंच और जनप्रतिनिधियों के साथ अलग से बैठक होगी।
एसपी ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बनाना उनकी प्राथमिकता है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीण इलाकों में बेरिकेड्स लगाए जाएंगे। लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने जनसमस्याओं के समाधान में आम जनता की सक्रिय भागीदारी पर भी जोर दिया।
बैठक में एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, नगर परिषद के मुख्य पार्षद संजय यादव, मुखिया पप्पू यादव समेत कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।