Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeदेशजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सर्च ऑपरेशन जारी: 4 आतंकियों के छिपे...

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सर्च ऑपरेशन जारी: 4 आतंकियों के छिपे होने की खबर; कल हुए एनकाउंटर में एक जवान शहीद हुआ था


  • Hindi News
  • National
  • Kishtwar (Jammu Kashmir) Terrorist Encounter Search Operation Update | Keshwan Forest

श्रीनगर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के केशवान और आसपास के इलाकों के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू कर दिया है।

रविवार को यहां 3-4 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना ने सर्चिंग की तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। गोलीबारी चार घंटे से ज्यादा समय तक चली थी।

जवाबी कार्रवाई के दौरान पैरा स्पेशल फोर्स के 4 जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान नायब सूबेदार राकेश कुमार की मौत हो गई थी।

सेना के मुताबिक केशवान फॉरेस्ट में छिपे आतंकी कश्मीर टाइगर्स ग्रुप के हैं। इन लोगों ने ही 7 नवंबर को 2 विलेज गार्ड की हत्या की थी।

2 दिन में 3 एनकाउंटर, सोपोर में 3 आतंकी ढेर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 2 दिन में 3 मुठभेड़ हुईं। सुरक्षाबलों ने नवंबर महीने के 10 दिन में 8 आतंकी मार गिराए हैं। सोपोर में 8 नवंबर को 2 आतंकी और 9 नवंबर को एक आतंकी मार गिराया था। इन इलाकों में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं।

पिछले 10 दिन में घाटी में हुई आतंकी घटनाएं और एनकाउंटर

  • 10 नवंबर- किश्तवाड़ में एक जवान शहीद : केशवान के जंगलों में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की खबर पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ के दौरान सेकंड पैरा SF के जवान नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए।
  • 9 नवंबर- सोपोर में सेना ने एक आतंकी ढेर किया: रामपुर जंगल में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद से सुरक्षाबलों का जॉइंट सर्च ऑपरेशन जारी है। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक आतंकी मारा गया है।
  • 8 नवंबर- सगीपोरा और पानीपोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया था: सोपोर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। सेना ने सगीपोरा और पानीपोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया था। सोपोर के इन इलाकों में 7 नवंबर की रात से एनकाउंटर जारी था। यहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। कश्मीर आईजीपी वीके बिरदी ने कहा था कि इस ऑपरेशन में 2 आतंकियों को मार गिराया गया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।
  • 7 नवंबर- जैश के आतंकियों ने 2 विलेज गार्ड की हत्या की: किश्तवाड़ के अधवारी इलाके में आतंकियों ने 2 विलेज डिफेंस गार्ड्स की हत्या की थी। पुलिस ने बताया था कि मुंजला धार जंगल में मवेशियों को चराने गए विलेज डिफेंस गार्ड को आतंकियों ने किडनैप किया और उन्हें गोली मारी थी।
  • मृतकों की पहचान ओहली-कुंतवाड़ा के विलेज डिफेंस गार्ड नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई। शुक्रवार को दोनों के शव केशवान बेल्ट के पोंडगवारी इलाके में एक नाले के पास पड़े मिले थे।
  • 5 नवंबर- बांदीपोरा में एनकाउंटर: पुलिस और सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हुआ।
  • 3 नवंबर- श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट: धमाका टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास हुआ। इसमें 12 लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई।
  • 1-2 नवंबर को 3 एनकाउंटर: 36 घंटे के अंदर श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच 3 एनकाउंटर हुए। श्रीनगर में लश्कर का कमांडर ढेर हुआ। सेना ने अनंतनाग में 2 आतंकी मार गिराए।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular