श्रीनगर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुंछ के मेंढर इलाके में रविवार सुबह पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच रविवार (15 सितंबर) सुबह मुठभेड़ शुरू। सेना को मेंढर के गुरसाई टॉप के पास पठानतीर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
इसके बाद सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने जवानों पर गोलियां चलाईं। जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की। फिलहाल दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है।
अभी तक किसी के घायल होने के सूचना नहीं है। सेना ने बताया कि 2-3 आतंकियों के छिपकर गोली चलाने की आशंका है। पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एनकाउंटर वाली जगह पर और जवानों को भेजा जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर में यह 3 दिन में चौथा एनकाउंटर है। इससे पहले 13 सितंबर को किश्तवाड़ में हुए एनकाउंटर में 2 जवान शहीद हुए थे। इसी दिन कठुआ में 2 आतंकी ढेर हुए थे। 14 सितंबर को किश्तवाड़ एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर हुए थे।
किश्तवाड़-बारामूला में मुठभेड़ की तस्वीरें…
ये तस्वीर बारामूला में मारे गए आतंकी की है। ड्रोन फुटेज में वह गोली लगने के बाद जमीन पर तड़पता दिखा।
किश्तवाड़ जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई।
बारामूला में सेना के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया ।
किश्तवाड़ के चतरू में शहीद हुए जवानों की फाइल फोटो।
कठुआ में ढेर हुए आतंकियों के पास से हथियार बरामद इससे पहले कठुआ के खंडारा में भी सेना का ऑपरेशन चला। यहां राइजिंग स्टार कोर के सैनिकों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया। सेना ने X पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी शनिवार (14 सितंबर) को दी। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए।
कठुआ के खंडारा में मारे गए आंतकियों के पास से बरामद हथियार।
चुनाव से 6 दिन पहले 3 आतंकी ठिकाने मिले, पेड़ की जड़ में गड्ढा खोदकर रह रहे थे टेररिस्ट
कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में 12 सितंबर को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर हथियार बरामद किए थे।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के 6 दिन पहले 12 सितंबर को कुपवाड़ा, कुलगाम और पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के 3 ठिकानों को खोज निकाला। कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकियों ने यह ठिकाना एक बड़े पेड़ की जड़ में गड्ढा खोदकर बनाया था। जड़ में 5 से 6 फीट जगह मिली। यहां से AK-47 के 100 से ज्यादा कारतूस, 20 हैंड ग्रेनेड और 10 छोटे रॉकेट मिले। पूरी खबर पढ़ें…