रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को पहलगाम में आतंकियों ने गोली मारी है, जिससे उनकी मौत हो गई।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी गोली लगने से मौत हो गई। उन्होंने स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
.
कारोबारी दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ मिनी स्विट्जरलैंड गर्मी की छुट्टियां मनाने गए थे। उनके रायपुर स्थित निवास में कोई नहीं है। परिजन जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर के बाहर रिश्तेदार जुट रहे हैं। पुलिस भी तैनात है।
कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर के बाहर की तस्वीरें
कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर पर कोई नहीं है। परिजन कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं।

कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर के बाहर उनके रिश्तेदार जुट रहे हैं।

रायपुर SSP लाल सिंह उम्मेद और कलेक्टर गौरव सिंह मिरानिया के घर के बाहर पहुंचे।

दिनेश मिरानिया की पत्नी, बेटी और बेटे की तस्वीर है। चारों घूमने के लिए पहलगाम गए थे।
पाकिस्तान के इशारे पर गोली मारी गई- अमर बंसल
दिनेश मिरानिया के रिश्तेदार अमर बंसल ने कहा कि वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ थे। धर्म पूछकर और नाम पूछकर उनको गोली मारी गई है। जिस तरह से विधर्मियों ने काम किया है, भारत को डराने-धमकाने के लिए किया है, वह चलेगा नहीं। आतंकी पाकिस्तान के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं।

साय बोले- आतंकियों को सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देंगे
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट में कहा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया है। हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
साय ने लिखा कि आतंकियों के नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे। सुरक्षाबल इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

विषम घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी- विजय शर्मा
गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया X पर लिखा- कश्मीर में हुए आतंकी हमले में हमारे रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए मिरानिया और उनके परिवार को हर संभव सहायता के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।

कायराना करतूत का करारा जवाब मिलेगा
वहीं छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस आतंकी हमले में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। आतंकवादियों की इस कायराना करतूत का करारा जवाब मिलेगा।
सिंह देव ने कहा कि इन आतंकियों का समूल उन्मूलन करने की दिशा में केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है। मोदी के निर्देश के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं। हालातों का जायजा लेकर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

कायराना हमले का हमारे जवान करारा जवाब देंगे- भूपेश
वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने X पर लिखा कि कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला दुखद है, कायराना है। इस हमले में अब तक 30 से अधिक लोगों के हताहत होने की खबर मीडिया के माध्यम से आ रही है।
बघेल ने लिखा- रायपुर से घूमने गए मिरानिया परिवार के सदस्य को भी गोली लगी है। हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। दिवंगतों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। इस कायराना हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। हमारे जवान करारा जवाब देंगे।

मोदी सरकार और खुफिया एजेंसियों की विफलता
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने भारत के स्वर्ग कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना हमला किया।आतंकी हमले में 30 + अधिक पर्यटकों की मौत होने की सूचना है।
आतंकवादियों के इस कायराना हमले से युवा कांग्रेस बेहद आहत है। आतंकवाद के इस क्रूर कृत्य की हम कड़ी निंदा करते हैं। यह हमला देश की मोदी सरकार और खुफिया एजेंसियों की विफलता को पूर्ण रूप उजागर करता है। उनके इंटेलिजेंस फेलियर का या नतीजा है।
इमरजेंसी हेल्प डेस्क नंबर
अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है। श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है।
हमले में 26 टूरिस्ट की मौत
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।
घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।
प्रशासन ने आतंकी हमले में एक मौत की बात कही थी, लेकिन करीब 4 घंटे बाद न्यूज एजेंसी ने 26 मौतों की जानकारी दी। घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है। हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है।

पहलगाम के बैसरन घाटी इलाके में आर्मी की ड्रेस में आए दो आतंकियों ने फायरिंग की।
घायलों के नाम 1. विनो भट्ट, गुजरात 2. एस बालचंद्रू, महाराष्ट्र 3. अभिजवन राव, कर्नाटक 4. संतरू, तमिलनाडु 5. साहसी कुमारी, उड़ीसा 6. डॉ. परमेश्वर 7. माणिक पाटिल 8. रिनो पांडे
मोदी बोले- आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।
राहुल गांधी ने कहा कि, आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए, ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं।
…………………………………
इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए….
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 26 मौतें: आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर गोली मारी, इजराइल-इटली के 2 टूरिस्ट मारे गए

पहलगाम के बैसरन घाटी इलाके में आर्मी की ड्रेस में आए दो आतंकियों ने फायरिंग की।
जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।। पढ़ें पूरी खबर…