- Hindi News
- National
- PM Modi LIVE | Narendra Modi Jammu Kashmir Rally Speech Live Update; Election 2024
श्रीनगर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
PM मोदी की रैली को लेकर जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 28 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में चुनावी सभा करेंगे। भाजपा जम्मू-कश्मीर के X पोस्ट के अनुसार, PM मोदी दोपहर 12 बजे जम्मू के एमए स्टेडियम में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करने वाले हैं।
जम्मू-कश्मीर में 1 अक्टूबर को तीसरे और अंतिम चरण में बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बारामूला, उधमपुर, जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों की 40 सीटों पर मतदान होगा। 18 सितंबर को पहले फेज और 25 सितंबर को दूसरे फेज की वोटिंग हुई थी। कुल 90 सीटों पर चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।
सितंबर में PM मोदी की जम्मू-कश्मीर में यह तीसरी यात्रा होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री 14 सितंबर को विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए डोडा पहुंचे थे। मोदी ने 19 सितंबर को कटरा और श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में दो सभाओं को संबोधित किया था।

भाजपा 90 में से 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की 90 में से 62 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जम्मू संभाग की सभी 43 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी उतारे हैं। पार्टी कश्मीर में 47 में से 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बची हुई 28 सीटों पर भाजपा निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करेगी।
90 में 32 सीटों पर कांग्रेस, 51 पर NC चुनाव लड़ रही जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया है। 90 सीटों में से 51 पर NC और 32 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं।
पहले चरण की वोटिंग में रिकॉर्ड 61.13% टर्नआउट 18 सितंबर को पहले फेज में 7 जिलों की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। इस दौरान 61.13% मतदान हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 80.14% और पुलवामा में सबसे कम 46.65% वोटिंग हुई।
दूसरे नंबर पर डोडा 71.34%, तीसरे नंबर पर रामबन 70.55% रहा। पहले फेज की वोटिंग को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने भी वोट डाले। उनके लिए कुल 24 स्पेशल बूथ बनाए गए थे। दिल्ली 4, जम्मू 19 और उधमपुर में 1 बूथ था। पूरी खबर पढ़ें …
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 2019 में आर्टिकल-370 हटाने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है। जम्मू और कश्मीर में 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 7 अनुसूचित जातियों के लिए और 9 अनुसूचित जनजातियों के लिए रिजर्व हैं।
18 सितंबर को पहले फेज की वोटिंग हो चुकी है। 25 सितंबर को दूसरे फेज और 1 अक्टूबर को तीसरे फेज की वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक यहां 88.06 लाख वोटर हैं।
2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने 28 सीटें, जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं।