पुलिस द्वारा पठानकोट में सुरक्षा बढ़ाई गई है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब पुलिस ने जम्मू से जुड़े पंजाब के एरिया में सुरक्षा और चेकिंग बढ़ा दी है। पंजाब के पठानकोट जिले में पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। यहां जम्मू संभाग की ओर जाने वाले सभी वैकल्पिक म
.
पुलिस थाना नारनोट जैमल सिंह के एसएचओ विजय कुमार ने कहा- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के मद्देनजर सभी अधिकारियों के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्र में द्वितीय रक्षा पंक्ति को और मजबूत किया गया है तथा सभी पुलिस चौकियों पर तैनात जवानों को विशेष सतर्कता के निर्देश जारी किए गए हैं। क्योंकि यह क्षेत्र जम्मू व कठुआ क्षेत्र की सीमा से लगता है। यहां पर आपको यह भी बता दें कि दो दिन पहले जम्मू संभाग में एक संदिग्ध व्यक्ति के देखे जाने की घटना सामने आई थी।
हमले के बाद पंजाब की सुरक्षा पर सीएम की अहम बैठक
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद आज पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक भी की। जिसमें सीएम ने पंजाब की सुरक्षा देखते हुए इनपुल लिए और सारे मामले में अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। सभी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां सिविल और वर्दीधारी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।