Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeदेशजयपुर ब्लास्ट की साजिश में शामिल आतंकवादी गिरफ्तार: ईद मनाने रतलाम...

जयपुर ब्लास्ट की साजिश में शामिल आतंकवादी गिरफ्तार: ईद मनाने रतलाम गया था, 5 लाख का इनामी है, NIA को भी थी तलाश – Rajasthan News


जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल फरार आतंकी फिरोज खान को रतलाम पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आतंकवादी पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 5 लाख रुपए का इनाम रखा था।

.

दरअसल, 30 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में 12 किलो आरडीएक्स के साथ तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें जुबेर पिता फकीर मोहम्मद, अल्तमस खान और सरफुद्दीन उर्फ सेफुल्ला थे।

यह सभी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट के लिए कार से आरडीएक्स ले जा रहे थे। इन्होंने साजिश में शामिल 11 आतंकियों के नाम बताए थे।

ईद मनाने के लिए घर पहुंचा था

फरार आतंकी फिरोज की तलाश के लिए पूर्व में कई बार एनआईए रतलाम में दबिश दे चुकी थी। मंगलवार (1 अप्रैल) रात को रतलाम एसपी अमित कुमार इनपुट मिला था कि फिरोज आनंद कॉलोनी में उसके घर आया है। एएसपी राकेश खाका की टीम ने उसे अरेस्ट कर लिया। बताया जा रहा वह ईद मनाने अपने घर आया था।

स्लीपर सेल सूफा से जुड़े थे

एनआईए ने 19 जुलाई 2023 को पुणे से आतंकी इमरान खान और मोहम्मद युनूस साकी निवासी कूंजड़ों का वास को गिरफ्तार किया था। ये सभी आतंकी संगठन की स्लीपर सेल सूफा से जुड़े हैं।

आतंकी फिरोज खान के हाथ नहीं आने पर एनआईए ने शहर में उस पर इनाम वाले पोस्टर लगवाए थे। साजिश का मास्टर माइंड मोहननगर का इमरान खान था।

इमरान के साथ ही साजिश में शामिल अमीन खान उर्फ अमीन फावड़ा, मोहम्मद आमीन पटेल, मजहर खान को पुलिस व एटीएस की मदद से पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

….

जयपुर को दहलाने की साजिश से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…

जयपुर में चुनाव से पहले बम ब्लास्ट की साजिश:पुलिस ने रोका तो दिया 20 लाख का ऑफर, सूफा को इंटरनेशनल टेररिस्ट संगठन बनाने की प्लानिंग

तीन दिन पहले निंबाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) में पकड़े गए आतंकी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे। इसके लिए रतलाम से यह 12 किलो आरडीएक्स जयपुर में अपने किसी दूसरे साथी तक पहुंचाने जा रहे थे। ​​​​पूरी खबर पढ़िए…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular