पुलिस अधिकारियों के अनुसार शनिवार सुबह 10 बजे मंदिर के बाहर लोग जमा होने लगे थे। इसके बाद से भीड़ बढ़ती जा रही है।
जयपुर में वीर तेजाजी मंदिर में शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने शनिवार सुबह प्रताप नगर एरिया में जयपुर-टोंक रोड पर जाम लगा दिया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शा
.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक विकास चौधरी और रामनिवास गावड़िया भी मौके पर पहुंचे है। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जांच की मांग की। पुलिस अधिकारी प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश का प्रयास कर रहे हैं।
वीर तेजाजी मंदिर प्रताप नगर के सेक्टर-3 में है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां डेली बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।
टोंक रोड जाम, प्रशासन अलर्ट
मौके पर हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मंदिर के आसपास भी लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।